बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोली, सीएम सुक्खू ने लिया मामले का संज्ञान

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने बंबर ठाकुर से बात की और उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती होने का सुझाव दिया, लेकिन बंबर ठाकुर ने आईसीएमसी अस्पताल में ही इलाज करवाने का निर्णय लिया. सीएम ने पुलिस को हमलावरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

Former MLA Bamber Thakur: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) दोनों घायल हो गए. बंबर ठाकुर को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ को गोली लगी है, जिनके पेट और पीठ पर गोलियां लगी हैं. 

घटना के समय बंबर ठाकुर अपने घर पर मौजूद थे, जब अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर करीब 12 राउंड फायरिंग की. हमलावरों के फायरिंग के बाद, बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान के अनुसार, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश जारी है.

सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान

सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान की गई है. फुटेज में चार हमलावर दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो ने बंबर ठाकुर पर गोली चलाई, जबकि दो अन्य गेट पर खड़े थे. इसके बाद, सभी हमलावर मौके से फरार होते हुए नजर आए. पुलिस इस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है. 

पहले भी हो चुका है हमला

इससे पहले, 23 फरवरी 2024 को भी बंबर ठाकुर पर हमलावरों ने हमला किया था, जब वह रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर थे. उस हमले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. कुछ समय पहले बंबर ठाकुर ने खुद को खतरे में बताया था और कहा था कि उनके खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है.

calender
14 March 2025, 11:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो