जमानत पर रिहा हुए पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, गैंगस्टर मामले में बंद थे जेल में
गाजीपुर की जेल में बंद रहे अफजाल अंसारी को गुरुवार देर शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया. जिसके बाद वह काफी खुश नजर आए.
बसपा से गाजीपुर से सांसद रहे अफजाल अंसारी को गुरुवार को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. वह गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की जेल में बंद थे. रिहाई मिलने के बाद अफजाल खुश नजर आए.
अफजाल को एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 4 साल की कैद की सजा सुनाई थी. गुरुवार को उन्हें जमानत मिल गई. जिसके बाद उनकी रिहाई का परवाना दोपहर को ही जेल पहुंच गया लेकिन कार्यावाई पूरी होते शाम हो गई.
शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर अफजाल जेल के गेट से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती थी. अपनी रिहाई से वह काफी खुश नजर आ रहे थे.
अफजाल की रिहाई के दौरान जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद नजर आई.
बता दें कि गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अफजाल को इसी साल 29 अप्रैल को 4 साल की सजा सुनाई थी. अफजाल तबसे गाजीपुर की जेल में बंद था.