Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. आतंकवादियों ने जेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर उस समय गोलियां चला दीं, जब वह मस्जिद में अज़ान पढ़ रहे थे. उस घटना में उनकी मौत हो गई. यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है. आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है.
आतंकियों ने बारामूला के शीरी के गैंटमुल्ला में आतंकियों ने एक रिटायर पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी है. ये हमला तब हुआ जब मोहम्मद शफ़ी मस्जिद में अज़ान दे रहे थे. इस दौरान शफ़ी घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.
इस आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी है.
पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में गैंगवार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को, सैनिकों के एक समूह ने एक घाट पर हमला किया, जहां सेना के जवान केंद्र-संरेखित राज्य के पुंछ जिलों में घेराबंदी के अभियान चला रहे थे. इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए. समाचार एजेंसी के मुताबिक, सेना के कुछ जवानों से भी लूटपाट की गई.
आगे की खबर अपडेट की जा रही है.... First Updated : Sunday, 24 December 2023