गुजरात सरकार क्यों लेना चाहती है आसाराम का आश्रम? ओलंपिक प्लान से कनेक्शन!

गुजरात सरकार अहमदाबाद में आसाराम के आश्रम की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी में है और इसकी वजह 2036 के ओलंपिक गेम्स की दावेदारी बताई जा रही है. सरकार इस जगह पर ओलंपिक विलेज और स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाने की प्लानिंग कर रही है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में आश्रम हटेगा? अगर हां तो कब और कैसे? वहीं, आसाराम अभी जमानत पर बाहर हैं तो क्या इसका कोई असर पड़ेगा? जानिए पूरी खबर विस्तार से!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Gujarat: गुजरात सरकार अहमदाबाद में आसाराम के आश्रम की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी में है. वजह है 2036 के ओलंपिक की दावेदारी जिसके लिए अहमदाबाद में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो जहां आज आसाराम का आश्रम है वहां 2036 में दुनियाभर के खिलाड़ी ओलंपिक मेडल के लिए जोर लगा रहे होंगे!

क्या है सरकार का मास्टर प्लान?

रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित आसाराम के आश्रम को हटाने की योजना बनाई जा रही है. ये जगह नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास है, जहां सरकार सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाएं बनाने का प्लान कर रही है. इस मास्टर प्लान के तहत तीन बड़े आश्रमों को वहां से शिफ्ट किया जाएगा, जिनमें ‘संत श्री आसाराम आश्रम’, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल शामिल हैं.

आश्रम हटेगा, तो कहां जाएगा?

सूत्रों की मानें तो सरकार इन ट्रस्टों को वैकल्पिक जगह देने पर विचार कर रही है. अहमदाबाद म्यूनिसिपल कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर समेत तीन लोगों की एक टीम इस मास्टर प्लान पर काम कर रही है. सरकार चाहती है कि ओलंपिक के लिए अहमदाबाद को पूरी तरह से तैयार किया जाए, जिसके लिए कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

आसाराम फिलहाल जमानत पर बाहर!

86 साल के आसाराम इस वक्त 31 मार्च तक अंतरिम जमानत पर रिहा हैं. इससे पहले वह राजस्थान के जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. गुजरात में बलात्कार के एक मामले में जनवरी 2023 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते कुछ समय के लिए जमानत मिली है.

क्या होगा आगे?

फिलहाल सरकार की योजना तैयार है लेकिन आश्रम को शिफ्ट करने की प्रक्रिया कैसे होगी इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है. अगर सरकार का प्लान सफल हुआ तो यह अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि आसाराम का आश्रम कब तक हटेगा और यह जमीन सरकार के इस मेगा प्रोजेक्ट में कैसे इस्तेमाल होगी!

calender
27 March 2025, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो