EVM से लेकर वोटिंग प्रतिशत तक, CEC राजीव कुमार ने चुनावी सवालों का दिया शायराना जवाब
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान करने के समय शायराना भी दिखे. उन्होंने एक शेर सुनाया- सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहें, आज रूबरू भी बनता है, क्या पता हम कल हो ना हों, इसी के साथ उन्होंने विपक्ष के कुछ सवालों के जवाब भी दिए.
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इस दौरान वे काफी एग्रेसिव नजर आए और पत्रकारों के सवालों का शायराना अंदाज में जवाब भी दिया.
आगे उन्होंने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाए जाते रहे हैं, और यह अभी भी जारी है. हाल ही में एक नया सवाल उठाया गया था कि शाम 5 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत कैसे बढ़ जाता है? राजीव कुमार ने इस पर कहा कि अगर कहीं ऐसा हुआ है तो हमें इसकी जानकारी दी जाए, हम इसकी जांच करेंगे. राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया में उठाए गए कुछ और सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत और काउंटिंग में भी सवाल उठाए गए हैं, जैसे कि गिनती में ज्यादा या कम वोट दिखने का मुद्दा और काउंटिंग धीमी होने की बात.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर CEC का जवाब
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में करीब 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं और हर बूथ पर 4 से 5 पोलिंग ऑफिसर्स होते हैं. अगर इन सभी को जोड़ें तो करीब 45-50 लाख लोग इस प्रक्रिया में शामिल होते हैं. इन सभी लोगों के बारे में यह सोचना कि कोई गड़बड़ी कर रहे होंगे, यह संभव नहीं है क्योंकि हर बूथ पर सभी पार्टियों के प्रतिनिधि होते हैं. राजीव कुमार ने यह भी कहा कि 2020 के बाद से 30 राज्यों में चुनाव हो चुके हैं और इन चुनावों में विभिन्न दलों का उदय हुआ है, जो लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि नतीजों के आधार पर चुनाव प्रक्रिया को संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होते हैं.
5 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत क्यों बढ़ता है?
साथ ही उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेंट पूरे दिन पोलिंग स्टेशन पर रहते हैं और वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्ड रखते हैं. शाम को पोलिंग खत्म होने के बाद फॉर्म 17 C भरकर वोटों की संख्या दर्ज की जाती है. इसके बाद सभी वोटों की जांच और स्टडी की जाती है और फिर फाइनल टर्नआउट जारी किया जाता है. राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना जरूरी है, लेकिन उन सवालों का सही जवाब देना भी जरूरी है. अंत में, उन्होंने शेर सुनाया- "सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहें, आज रूबरू भी बनता है, क्या पता हम कल हो ना हों, आज जवाब बनता है."