किसान से लेकर सस्ते सिलेंडर तक लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किए बड़े ऐलान

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी, 2024 से सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की. 

calender

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के करीब 1.5 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स की सौगात दी है. सभी का मंहगाई भत्ता बढ़ गया है. जनवरी 2024 में ही लागू होता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का एक लाभ एक साल के लिए और बढ़ाकर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भी तोहफा दिया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी, 2024 से सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि इस पर कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा. आगे उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट परिव्यय के साथ एक व्यापक राष्ट्रीय स्तर के इंडियाएआई मिशन को मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. 2024-25 सीज़न के लिए कच्चे जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,335 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले सीज़न की तुलना में 285 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि है. First Updated : Thursday, 07 March 2024