रूस का बड़ा ऑफर! भारत को मिल सकते हैं घातक फाइटर जेट और मिसाइलें

एरो इंडिया 2025 में रूस ने भारत को हथियारों की जबरदस्त लिस्ट ऑफर की है, जिसमें सुखोई Su-57 फाइटर जेट, घातक मिसाइलें और एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं. इसके अलावा, जेट और हेलीकॉप्टर इंजन का भी प्रस्ताव दिया गया है. क्या भारत इस डील को स्वीकार करेगा? जानिए पूरी डिटेल्स!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Russia Big Defense Offer to India: भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार रूस ने भारत को हथियारों की ऐसी लिस्ट ऑफर की है, जिसे देखकर हर कोई चौंक सकता है. रूस ने भारत को लड़ाकू विमान, जेट इंजन, मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम तक खरीदने का ऑफर दिया है.

एरो इंडिया में दिखी रूस की दमदार मौजूदगी

एरो इंडिया 2025 में रूस सबसे बड़ा भागीदार बनकर सामने आया है. इस रक्षा प्रदर्शनी में रूस ने 500 से ज्यादा आधुनिक हथियार और रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया. इसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा रूस के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान सुखोई Su-57 ने, जिसे भारत के लिए ज्वाइंट प्रोडक्शन के साथ खरीदने का प्रस्ताव दिया गया है.

ये बड़े हथियार हैं लिस्ट में शामिल

सुखोई Su-57 – रूस का सबसे आधुनिक फाइटर जेट, जो स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस है.
IL-78MK-90A एयर रिफ्यूलर – यह विमान हवा में ही दूसरे फाइटर जेट्स को ईंधन देने में सक्षम है.
पैंटिर-एस1 मिसाइल सिस्टम – दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करने वाली एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम.
Kh-69 मिसाइल – दुश्मन के रडार को चकमा देने में सक्षम, 400 किलोमीटर तक वार करने वाली क्रूज मिसाइल.
RVV-MD2 मिसाइल – हवा से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल दुश्मन के विमानों को गिराने में माहिर है.
Kh-35UE मिसाइल – समुद्री हमलों के लिए डिजाइन की गई यह मिसाइल 260 किमी दूर तक टारगेट को हिट कर सकती है.
Kh-58UShKE मिसाइल – दुश्मन के ग्राउंड रडार को खत्म करने के लिए बनाई गई यह खास मिसाइल रूस की एक ताकतवर पेशकश है.
177S जेट इंजन – यह इंजन लड़ाकू विमानों की ताकत बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
VK-650V हेलीकॉप्टर इंजन – आधुनिक हेलीकॉप्टर्स में इस्तेमाल होने वाला यह इंजन बेहद शक्तिशाली है.

भारत के लिए क्यों खास है ये डील?

रूस का यह ऑफर भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि यह डील भारत की रक्षा क्षमता को और मजबूत बना सकती है. खासकर ऐसे समय में जब भारत अपनी वायुसेना और मिसाइल सिस्टम को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है, ये हथियार गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं. अब देखना यह होगा कि भारत इस ऑफर को कब और कैसे स्वीकार करता है! 

calender
11 February 2025, 11:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag