बाबा सिद्दीकी हत्या का मर्डर मिस्ट्री: हरियाणा जेल से मुम्बई तक, जानें इस हत्या की खौफनाक कहानी!

बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला मुम्बई में तूल पकड़ चुका है. जांच में सामने आया है कि इस खौफनाक साजिश की शुरुआत हरियाणा की कतर जेल से हुई, जहां चार शूटरों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई. दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन दो अभी भी फरार हैं. मिर्ची स्प्रे और फायरिंग का चौंकाने वाला प्लान भी इस वारदात का हिस्सा था. क्या है इस हत्या के पीछे की कहानी? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

The Horrifying Story Of Baba Siddiqui Murder: मुम्बई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. शनिवार रात को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश हरियाणा की कतर जेल में रची गई थी. यहां तीन शूटर, गुरमैल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार, एक साथ बंद थे. इस दौरान उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई. वारदात को अंजाम देने के लिए वे मुम्बई आए और 2 सितंबर से कुर्ला में किराए के कमरे में रहने लगे.

हत्याकांड का खौफनाक तरीका

हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल करने का प्लान बनाया था, लेकिन एक आरोपी, शिवकुमार ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस और दो पिस्टल बरामद की हैं.

हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी चार लोगों ने ली है. इनमें से दो शूटर, गुरमैल और धर्मराज, गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शिवकुमार और चौथा आरोपी, मोहम्मद जीशान अख्तर, फरार हैं. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपियों को 50-50 हजार रुपये बांटने थे.

पुलिस की तेजी से बढ़ती जांच

पुलिस अभी भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान यह भी पता चला कि आरोपी कई दिनों से बाबा सिद्दीकी पर हमले का मौका ढूंढ रहे थे. वारदात के बाद, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला जटिल है और इसमें कई लोग शामिल हैं. हरियाणा की जेल से लेकर मुम्बई की गलियों तक फैली इस साजिश ने सबको चौंका दिया है. अब पुलिस की पूरी कोशिश है कि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. 

calender
13 October 2024, 08:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो