रियासी, कठुआ से लेकर डोडा तक, केंद्र में नई सरकार बनने के एक महीने में शहीद हुए 12 जवान

Kashmir terrorism: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादी दहशत फैलाने के लिए सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. डोडा के देसा क्षेत्र के जंगल में सोमवार रात को एनकाउंटर शुरू हुआ. भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों से एनकाउंट में एक अधिकारी, एक पुलिसकर्मी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई है.

calender

Kashmir Terrorism: देश में आतंकवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. लोकसभा चुनाव के बाद से ही जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. केंद्र में नई सरकार बने अभी मुश्किल से 1 महीने हुए. इस बीच देश में आतंकवाद इतना बढ़ा कि 12 जवानों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी. इसमें  9 आम नागरिकों की मौत हुई है. इसमें कुछ आतंकी भी मारे गए हैं. लेकिन ज्यादा नुकसान सेना का हुआ है. तो आइए नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर.

डोडा में चार जवान शहीद

डोडा के दौसा क्षेत्र के जंगल में सोमवार रात को एनकाउंटर शुरू हुआ. भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों से एनकाउंटर में एक अधिकारी, एक पुलिसकर्मी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई है. सुरक्षाबल ने पूरा क्षेत्र घेरा हुआ है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. पिछले एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर में ये चौथी घटना है. आतंकी घटनाओं के बढ़ने की वजह से सियासी पारा भी चढ़ गया है.

कठुआ में 6 जवान शहीद

8 जुलाई को कठुआ जिले में एक पहाड़ी सड़क पर सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए तथा कई अन्य घायल हो गए.

कुलगाम में 6 आतंकवादी ढेर

6 जुलाई को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया था. अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जवान शहीद हो गए थे. हाल ही में, डोडा में 26 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ तब हुई जब सेना ने चार आतंकवादियों के एक ठिकाने को घेर लिया, जिनमें से तीन मारे गए.

नौशेरा में 4 जवान शहीद

नौशेरा में 10 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, हालांकि वह नाकामयाब रही. लेकिन 16 जुलाई यानी की आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हो गए और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई. पिछले एक महीने के अंदर आतंकी 7 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिनमें 12 जवान शहीद हुए हैं.


First Updated : Tuesday, 16 July 2024