भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम से गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज!

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम के एंटवर्प शहर में 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पीएनबी घोटाले में अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार था. भारत ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज कर दी है, हालांकि बेल्जियम की कानूनी अड़चनें इसमें देरी कर सकती हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 साल से फरार चल रहे मेहुल चोकसी को भारतीय एजेंसियां लगातार ढूंढ रही थी. आखिरकार, सीबीआई और ईडी की सक्रियता के बाद बेल्जियम पुलिस ने उसे 12 अप्रैल को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है.

65 साल के मेहुल चोकसी, जो कि गीतांजलि जेम्स का संस्थापक है, लंबे समय से अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर देश से बाहर था. इन दोनों पर पंजाब नेशनल बैंक से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. मेहुल चोकसी बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ निवास कार्ड के जरिए रह रहा था.

बेल्जियम में मिली मेहुल चोकसी की लोकेशन

भारतीय जांच एजेंसियों को हाल ही में जानकारी मिली थी कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में छिपा हुआ है. इसके बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेल्जियम की पुलिस से संपर्क किया और संबंधित दस्तावेज, सबूत साझा किए. सूत्रों के अनुसार, भारतीय एजेंसियों ने मुंबई की विशेष अदालत से जारी दो ओपन-एंडेड गिरफ्तारी वारंट बेल्जियम अधिकारियों को सौंपे थे.

इंटरपोल नोटिस हटने के बावजूद भारत की रणनीति कारगर

कुछ समय पहले इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस हटा लिया था, जिससे उसकी गिरफ्तारी में मुश्किलें बढ़ गई थी. लेकिन भारत ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के तहत बेल्जियम सरकार को साक्ष्यों के साथ औपचारिक अनुरोध भेजा. इसके बाद बेल्जियम पुलिस ने मेहुल चोकसी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और 12 अप्रैल को उसे गिरफ्तार कर लिया.

स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी

पुलिस जांच में सामने आया है कि मेहुल चोकसी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर बेल्जियम में रह रहा था, लेकिन वो स्विट्जरलैंड भागने का प्लान बना रहा था. हालांकि, भारत की सतर्कता और बेल्जियम की सजगता के कारण ये संभव नहीं हो सका. अब आशंका जताई जा रही है कि वो बेल्जियम की अदालत में खराब सेहत और अन्य कारणों का हवाला देकर जमानत की मांग कर सकता है.

भारत लाने की तैयारी तेज

भारतीय एजेंसियां मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं. हालांकि, बेल्जियम की कानूनी प्रक्रिया में कुछ अड़चनें आ सकती हैं, जिससे देरी हो सकती है. फिर भी दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटी हैं ताकि जल्द से जल्द उसे भारत लाया जा सके. गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले के उजागर होने से कुछ हफ्ते पहले ही जनवरी 2018 में मेहुल चोकसी और नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गए थे. इसके बाद चोकसी 2021 में एंटीगुआ से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था और फिर उसकी लोकेशन डोमिनिका में पाई गई थी. वहीं, नीरव मोदी अभी भी ब्रिटेन की जेल में बंद है.

calender
14 April 2025, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag