भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB घोटाले में 13,000 करोड़ का आरोप

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के दो मुख्य आरोपियों में से एक है. सूत्रों के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर हुई है. चोकसी फिलहाल जेल में है और भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक के आरोपी मेहुल चोकसी पर कानून का शिकंजा अब कसता जा रहा है. खबर है कि भगोड़े हीरा कारोबारी चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उसे शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कहने पर गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल बेल्जियम की जेल में बंद है. गिरफ्तारी के बाद भारत ने तुरंत उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम का 'एफ रेजिडेंसी कार्ड' हासिल किया था. यह कार्ड कथित तौर पर उसकी बेल्जियन नागरिक पत्नी की मदद से प्राप्त किया गया था. आरोप है कि चोकसी ने रेजिडेंसी के लिए आवेदन करते समय बेल्जियम अधिकारियों को फर्जी दस्तावेज सौंपे और अपनी भारतीय नागरिकता की जानकारी छिपाई. इस तरह से उसने एक बार फिर कानून से बचने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसकी योजना कामयाब नहीं हो पाई.

पहले अंतिगुआ, फिर डोमिनिका और अब बेल्जियम 

चोकसी की भगोड़े जीवन की कहानी काफी रहस्यमयी रही है. वह जनवरी 2018 में भारत से फरार हो गया था, जब पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का खुलासा हुआ. उसके भतीजे नीरव मोदी पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है और वह फिलहाल लंदन में प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहा है.

चोकसी पहले अंतिगुआ और बारबुडा में रह रहा था, जहां उसने नागरिकता हासिल कर ली थी. मई 2021 में वह वहां से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया और बाद में डोमिनिका में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसने कोर्ट में दावा किया कि उसे जबरन अगवा किया गया था. डोमिनिका से मेडिकल आधार पर जमानत मिलने के बाद वह फिर अंतिगुआ लौट गया था, लेकिन उसका प्रत्यर्पण मामला 2022 में स्थगित हो गया था.

भारत सरकार ने की सख्त कार्रवाई

भारत सरकार लगातार चोकसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती रही है. दिसंबर 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जानकारी दी थी कि चोकसी सहित अन्य आर्थिक भगोड़ों से 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त या नीलाम की जा चुकी हैं. इससे बैंकों का कर्ज चुकाया जा रहा है.

अब जबकि मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्त में है, भारत ने उसका प्रत्यर्पण जल्द से जल्द कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. देखना होगा कि यह वॉन्टेड भगोड़ा अब कितने समय में भारतीय कानून के शिकंजे में वापस आता है.

calender
14 April 2025, 08:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag