Joe Biden In Delhi : आज से जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह सजधज कर तैयार है. जी-20 समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू समेत कई मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब शुक्रवार 8 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचेंगे. उनका यह दौरा बहुत खास होने वाला है, क्योंकि वह पीएम मोदी के साथ एक अहम बैठक करेंगे. जो बाइडेन आज शाम तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. जहां पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनकी पहली भारत यात्रा होगी. उनके इस दौरे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि जी-20 समिट में राष्ट्रपति बाइडेन अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के सिद्धांतों, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सिद्धांतों के सम्मान में स्थापित एक न्यायसंगत और टिकाऊ शांति का आह्वान करेंगे.
शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस बैठक में दोनों नेता भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. बैठक में जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय विकास बैंक सुधार ऐजेंडे पर चर्चा होने का अनुमान है.
व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई कि जो बाइडेन 9 सितंबर और 10 सितंबर को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेसन में भाग लेंगे. वहीं रविवार को बाइडेन महात्मा गांधी की समाधि राजघाट का दौरा करेंगे. इसके बाद वह वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे. First Updated : Friday, 08 September 2023