G20: PM आवास में मोदी- बाइडेन की मुलाकात, बाइडेन ने कहा- 'हैलो दिल्ली'
G20: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करीब शाम 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सीधे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे
G-20 Summit Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष भारत आ रहे है. आज शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ चुके है और अब उनकी मुलाकात पीएम मोदी के साथ हो चुकी है.
इस बीच PM मोदी ने ट्वीट (X) कर लिखा कि, अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "हेलो दिल्ली, इस वर्ष G-20 के लिए भारत में होना बेहद अच्छा है.
Hello, Delhi!
— President Biden (@POTUS) September 8, 2023
It's great to be in India for this year's G20. pic.twitter.com/JBJUAuAYYb
नरेंद्र मोदी ट्वीट ट्वीट कर लिखा कि, "मुझे जो बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम रहे जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी."
Happy to have welcomed @POTUS @JoeBiden to 7, Lok Kalyan Marg. Our meeting was very productive. We were able to discuss numerous topics which will further economic and people-to-people linkages between India and USA. The friendship between our nations will continue to play a… pic.twitter.com/Yg1tz9kGwQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023