G20 Summit 2023: इकोनॉमिक कॉरिडोर को मिली मंजूरी, भारत- US समेत 8 देश होंगे शामिल

G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई अहम फैसले लिए गए हैं.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई अहम फैसले लिए गए हैं. पीएम मोदी ने शनिवार को  इंडिया, मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को जल्द ही लॉन्च करने का फैसला लिया है. जिसमें भारत, फ्रांस, अमेरिका, साऊदी अरब, UAE, इटली, जर्मनी और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं. 

दिल्ली में पीजीआईआई और भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर लॉन्च कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा हाथ मिलाना. 

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है. आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा. ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा."

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आर्थिक कॉरिडॉर को लेकर दिया बयान

 सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि, "हम इस बैठक में आर्थिक परियोजना को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडॉर की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया."

यह बड़ा समझौता है: जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, "यह बड़ा समझौता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं. टिकाऊ, स्थिति-स्थापक बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण. आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं."
 

calender
09 September 2023, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो