G20 Summit: जी20 सम्मेलन के मेहमान रंगे भारतीय रंग में, रात्रिभोज में सांस्कृतिक परिधानों का जलवा
अगर भारतीय मेहमान भारतीय परिधान पहनते तो आम बात होती लेकिन विदेशी मेहमान भी भारतीय रंग में नजर आए. इस मौके पर कई महिलाएं साड़ी पहनें हुए नजर आयीं तो कई सलवार सूट में.
G20 Summit: शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन का राष्ट्रीय राजधानी में आगाज हुआ. दिनभर बैठकों और मीटिंगों का दौर जारी रहा. इस दौरान दुनिया भर से आए विदेशी मेहमानों की खातिरदारी में भारत सरकार ने पलकें बिछा दीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से आयोजत रात्रिभोज में भी सभी मेहमान शामिल हुए. यह आयोजन भारत मंडपम में हुआ जिसमें तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ देश की भी नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने भारतीय परिधान.
अगर भारतीय मेहमान भारतीय परिधान पहनते तो आम बात होती लेकिन विदेशी मेहमान भी भारतीय रंग में नजर आए. इस मौके पर कई महिलाएं साड़ी पहनें हुए नजर आयीं तो कई सलवार सूट में. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको शनिवार को जी-20 रात्रिभोज में शामिल होने के लिए साड़ी पहनकर भारत मंडपम पहुंचीं.
रात्रिभोज के दौरान भारत मंडपम पधारे विश्म बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा भी साड़ी में नजर आईं. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवाभी सूट-सलवार पहने हुए नजर आईं.
इतना ही नहीं इंडोनेशिया के के राष्ट्रपति जोको विडोडो की पत्नी इरियाना भी साड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुईं. वेदेशी मेहमानों की इस तरह की तस्वीरें अपने आप में ही खास हैं और प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करने वाली हैं.