G20 Summit: पीएम मोदी जी20 के दौरान बाइडन, शेख हसीना समेत कई विश्व नेताओं के साथ करेंगे 15 द्विपक्षीय बैठकें

PM Modi G20 Summit: पीएम मोदी 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर वैश्विक के नेताओं के साथ लगभग 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अपने आवास पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बता दें कि भारत इस बार जी-20 के 18वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में इसका आयोजन होगा.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं, जी20 समिट से इतर यूके, जापान, जर्मनी के शीर्ष स्तर के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके अलावा रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के लंच पर बैठक करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम मोदी रविवार को ही कोमोरोस, तुर्किये, यूएई, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय यूनियन, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

calender
08 September 2023, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो