G20 में हिस्सा लेने भारत आए यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आतंकवाद के खिलाफ अपना और अपनी सरकार का दृष्टिकोण साफ कर दिया है. सुनक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा की यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए काम कर रही है. सुनक ने कड़े शब्दों में कहा कि यूके में किसी भी प्रकार के हिंसक उग्रवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वह इसे जड़ से खत्म करने पर काम कर रहे हैं.
शुक्रवार को भारत आए यूके के राष्ट्रपति ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया है कि वह खालिस्तान के मुद्दे पर भारत के साथ हैं. उन्होंने हाल ही में भारत आए यूके के रक्षा मंत्री का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे रक्षा मंत्री भारत के समकक्षों से बात करने यहां आए थे.
याद दिला दें कि खालिस्तान समर्थक भारत से बाहर रहकर देश को तोड़ने की साजिश करते आए हैं. हाल ही में कनाडा जैसे देशों में भारत दूतावास पर हिंसक प्रदर्शनों का दौर भी देखने को मिला था जिनमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज को भी अपमानित करने का प्रयास किया गया था.
First Updated : Friday, 08 September 2023