G20 Summit: फाइटर जेट, मिसाइलें, एंटी ड्रोन सिस्टम से होगी सुरक्षा, IAF ने जी20 के लिए तैयार किया प्लान
IAF: भारतीय वायुसेना 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हवाई सुरक्षा करेगी. सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस के राष्ट्राध्यक्षों समेत जी20 देशों के प्रमुख नेता एक साथ मंच पर नजर आएंगे.
G20 Summit 2023: भारतीय वायुसेना (IAF) ने 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हवाई सुरक्षा को लेकर एक प्लान तैयार किया है. भारत पहली बार जी20 की मेजबानी कर रहा है. दुनिया के 20 देशों के नेता राजधानी में जुटने शुरू हो गए है. इसके लिए दिल्ली को सुरक्षा हाई अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाल से बताया गया कि एयरफोर्स किसी भी तरह के हवाई खतरे का पता लगाने, उसे ट्रैक करने और उसे मार गिरान के लिए हाई अलर्ट पर रहेगी. वायुसेना ने इसके लिए फाइटर जेट, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और एंटी-ड्रोन सिस्टम को तैनात किया है.
खतरे को सैकड़ों किमी दूर खत्म कर देगी वायुसेना
भारतीय एयरफोर्स के पास सैकड़ों किलोमीटर दूर से ही खतरों का पता लगाने और उन्हें ट्रैक कर नष्ट करने की क्षमता है. एक अधिकारी क नेतृत्व में आईएएफ का ऑपरेशंस डायरेक्शन सेंटर और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित संयुक्त कमान और विश्लेषण केंद्र जी20 के दौरान दिल्ली की हवाई सुरक्षा पर नजर रखेगा.
फाइटर जेट एक्टिव मोड में तैनात
पंजाब और हरियाणा सहित दिल्ली के सबसे नजदीक एयरबेस पर कुछ फाइटर जेट एक्टिव मोड में रहेंगे. कुछ विमानों को 'ऑपरेशनल रेडीनेस प्लेटफॉर्म' ड्यूटी पर रखा तैनात किया जाएगा. ताकि वे किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए चांद मिनटों में उड़ान भर सकें.