G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में तिब्बती समुदाय चीनी सरकार के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन
शिखर सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली में मौजूद तिब्बती समुदाय ने घोषणा की है कि वह कल यानी 8 सितंबर को दिल्ली में चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा.
G20 Summit: राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बहुत जल्द विदेशी महमानों का आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. शिखर सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली में मौजूद तिब्बती समुदाय ने घोषणा की है कि वह कल यानी 8 सितंबर को दिल्ली में चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोंपा ढुंडुप ने यह जानकारी दी है.
तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रोटेस्ट भारत के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत इस प्रतिष्ठित जी20 बैठक की मेजबानी कर रहा है. ढुंडुप ने कहा कि हमारा विरोध चीनी सरकार के खिलाफ होगा. इस विरोध के माध्यम से वह चाहते हैं कि जी20 में आने वाले दुनिया के 20 बड़े देश इस मुद्दे की ओर ध्यान दें.
बता दें कि चीन ने तिब्बत पर अपना कब्जा जमा रखा है उसे चीन का हिस्सा मानता है. ढुंडुप ने कहा कि हमारा विरोध चीनी कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ है. सरकार ने हमारे देश पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इस समय तिब्बत में हालात काफी गंभीर हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वह जी20 बैठक के लिए सभी 19 देशों को याद दिलाना चाहते हैं कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसीलिए वह चीनी सरकार के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं.
बताते चलें कि तिब्बत पर इस समय चीन का कब्जा है और चीन इसे अपना हिस्सा बताता रहा है. कई लोग तिब्बत से भाग कर भारत में शरण ले चुके हैं. भारत में मौजूद तिब्बती नागरिक बताते हैं कि वहां चीन की कम्युनिस्ट सरकार स्थानीय लोगों पर कई तरह से जुर्म कर रही है.