G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करीब शाम 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सीधे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे. लोक कल्याण मार्ग में प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही जो बाइडेन का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई मुद्दों पर चर्चा की. बताया गया कि इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की राष्ट्रपति बाइडन के साथ उनकी मुलाकात बहुत सार्थक रही. उन्होंने कहा कि . हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी.
First Updated : Friday, 08 September 2023