G20: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं ये बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्ष, देखें महमानों की सूची 

जी20 शिखर सम्मेलन अबतक भारत में आयोजित हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सबसे  बड़ा आयोजन है. इस सम्मेलन में दुनिया के बड़े-बड़े देशों के सर्वेच्च अध्यक्ष शामिल होन वाले हैं.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

G20 Summit: भारत की राजधानी में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत दुनिया की 20 महाशक्तियां हिस्सा लेने वाली हैं. 19 देशों और 1 यूरोपियन संघ वाले इस संगठन की मेजबानी भारत कर रहा है. जी20 सम्मेलन की सबसे बड़ी बैठक 9 और 10 सितंबर के दिल्ली में होने वाली है जिसमें बड़े-बड़े देसों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. इस बैठक को लेकर दिल्ली को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. बैठक को देखते हुए राजधानी किले में तब्दील कर दी जाएगी. 

जी20 शिखर सम्मेलन अबतक भारत में आयोजित हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सबसे  बड़ा आयोजन है. इस सम्मेलन में दुनिया के बड़े-बड़े देशों के सर्वेच्च अध्यक्ष शामिल होन वाले हैं. चलिए बताते हैं कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के कौन से नेता भारत आने वाले हैं. 

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 
  • चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग 
  • ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
  • जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज
  • जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-येओ
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों
  • सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
  • तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन
  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज
  • नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनुबू

इन नेताओं के अलावा कुछ ऐसे भी नेता हैं जिन्हें इस सम्मेलन में आना था लेकिन किसी कारण से वह भारत नहीं आ रहे हैं. ऐसे नेताओं में जिनके नाम शामिल हैं वह हैं... 

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
  • यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल
  • मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर
  • इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी
  • इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो 
calender
05 September 2023, 09:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो