गब्बर आओ मुझे ले जाओ...महाकुंभ मेले से वायरल हुए अनाउंसमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तट पर उमड़ रही है। अब तक सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। इससे पहले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई थी।

यूपी न्यूज. प्रयागराज में जब से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 2025 शुरू हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर मेले से जुड़े वीडियोज की बाढ़ सी आ गई है। कभी रुद्राक्ष की माला बेचती लड़की ध्यान खींचती है, तो कभी अघोरी बाबा का 'पुष्पा स्टाइल' इंटरनेट पर छा जाता है। अब महाकुंभ मेले से एक अनाउंसमेंट का वीडियो वायरल हुआ है, जो एक शख्स के नाम की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वायरल हुआ यह वीडियो महज कुछ सेकेंड का है, लेकिन जैसे ही लोगों ने अनाउंसमेंट के जरिए उस शख्स का नाम सुना, जिसकी तलाश की जा रही थी, तो वे हंसने लगे। वीडियो में लोग मेले में टहलते नजर आ रहे हैं और तभी लाउडस्पीकर से एक महिला की आवाज आती है कि वह टावर के पास खड़ी होती है। इसके बाद वह गब्बर का नाम लेती है और कहती है, आओ मुझे ले जाओ।
"गब्बर कहाँ हो तुम....." #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/JsUAUrK7Zv
— Sakshi✨ (@Sakshi1in) January 16, 2025
वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स भी हंसने लगा
गब्बर नाम सुनते ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स भी हंसने लगता है। इसके बाद वह कहता है, गब्बर भैया, चलो। एक्स हैंडल @Sakshi1in से वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन दिया, "गब्बर कहां हो तुम।" साथ ही उन्होंने लिखा, "बस कुंभ मेले की बातें।" वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि मजेदार कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने शिखर धवन को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा- "सर, कोई आपको बुला रहा है।" 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगा चुके हैं। इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।