Gaganyaan Mission: तैयारी के अंतिम चरण में गगनयान मिशन, इसी महीने लॉन्च होगा, इसरो ने शेयर की तस्वीरें

Gaganyaan Mission: भारतीय स्पेस एजेंसी ने गगनयान मिशन की तैयारियों की फोटोज शेयर की है. अ​धिकारियों के मुताबिक, इसी महीने परीक्षण यान टीवी-डी1 का परीक्षण किया जाएगा.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Gaganyaan Mission ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) जल्द ही गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को प्रदर्शित करने वाले फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) की तैयारी चल रही है. शनिवार को इसरो ने इसकी कुछ तस्वीरे शेयर भी की है. 

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब इसरो आकाश में छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस महीने के आखिर में परीक्षण के लिए विकसित यान से अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने की प्रणाली 'क्रू एस्केप सिस्टम' का परीक्षण करने की योजना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस एजेंसी ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है.

दरअसल, ये इसरो का काफी खास मिशन होने के साथ ही अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की महत्वकांक्षी योजना का भी हिस्सा है. अगर ये मिशन सफल हो जाता है तो भारत के नाम अंतरिक्ष विज्ञान में एक और उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक एस उन्नीकृष्णन नायर ने बताया, "तैयारियां जोरों से चल रही हैं. प्रक्षेपण के लिए यान प्रणाली के सभी हिस्से श्री हरिकोटा पहुंच गए हैं. उन्हें जोड़ने का काम जारी है. हम अक्टूबर महीने के अंत में इसका प्रक्षेपण करने के लिए तैयार है."

शनिवार को चेन्नई में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में हेवी इंजीनियरिंग केसीपी के अध्यक्ष एम नारायण राव इसरो के गगनयान मिशन लॉन्च के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गगनयान तीन दिनों के मिशन के लिए तीन सदस्यीय दल को 400 किमी की कक्षा में भेजने की मानव अंतरिक्ष उड़ान की क्षमता का प्रदर्शन है.

calender
07 October 2023, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो