Ganderbal Terror Attack: '75 साल में कश्मीर पाक नहीं बना तो...', आतंकी हमले के बाद बरसे फारूक अब्दुल्ला

Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक घटना है. गरीब मजदूरों को दरिंदों ने मार डाला. एक डॉक्टर भी शहीद हो गए. इन दरिंदों को क्या मिलेगा? क्या उन्हें लगता है कि पाकिस्तान बनेगा?"

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक घटना है. गरीब मजदूरों को दरिंदों ने मार डाला. एक डॉक्टर भी शहीद हो गए. इन दरिंदों को क्या मिलेगा? क्या उन्हें लगता है कि पाकिस्तान बनेगा?"

आतंकी हमले के बाद बरसे फारूक अब्दुल्ला

भारत-पाकिस्तान की दोस्ती पर उन्होंने कहा, "ये आतंकी पाकिस्तान से आ रहे हैं. हम चाहते हैं कि यह सब खत्म हो और हम आगे बढ़ें. मैं पाकिस्तान के नेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर वे भारत से दोस्ती चाहते हैं, तो ये सब बंद करना होगा. कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा."

75 साल में पाकिस्तान नहीं बना, तो क्या अब बनेगा?

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, "हमें इज्जत से रहने दीजिए और तरक्की करने दीजिए. कब तक हम मुश्किलों में रहेंगे? 47 से आपने शुरू किया, बेगुनाहों को मारा. अगर 75 साल में पाकिस्तान नहीं बना, तो क्या अब बनेगा?"

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दी सलाह

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वे अपने देश की ओर ध्यान दें और तरक्की करें. "हमें खुदा के पास छोड़ दीजिए, हम मुसीबतों और बेरोजगारी से निकलना चाहते हैं. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को यह सब बंद करना होगा."

यह हमला कब हुआ?

20 अक्टूबर को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की जान चली गई. अधिकारी ने बताया कि यह हमला तब हुआ जब मजदूर और अन्य कर्मचारी अपने शिविर में लौट रहे थे.

calender
21 October 2024, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो