Gandhi Jayanti: PM मोदी ने बापू-लाल बहादुर शास्त्री को किया याद, कहा- सदैव उनके सपनों को साकार करने की दिशा में काम करते रहें
PM Modi: देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने दोनों महापुरुषों को नमन किया.
Gandhi Jayanti 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है. पीएम मोदी ने कहा कि बापू का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि हम सदैव लाल बहादुर शास्त्री के सशक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें. देश की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण वक्त में उनका नेतृत्व अनुकरणीय रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएँ हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें." पीएम मोदी ने लिखा, "उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले."
'जय जवान, जय किसान' का नारा आज भी गूंजता है-PM
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण. उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है. भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है. हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें."