Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन में जमकर नाची अंबानी फैमिली, देखें वीडियो 

शुक्रवार को अंबानी फैमिली जब बप्पा का विसर्जन करने निकली तो नजारा देखने वाला था. नीता अंबानी परिवार के साथ गणपित को लेकर जा रहीं थीं और ढोल के धुन पर परिवार को लोग थरकते हुए नजर आए. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Ganpati Visarjan: देश में गणपति बप्पा को लेकर लोगों की दीवानगी आम है. मुंबई में भी इस अवसर पर खूब रंग जमते हैं. लोग बड़ी ही श्रद्धा से बप्पा की मूर्ती अपने घरों और पंडालों में स्थापित करते हैं और फिर उन्हें विसर्जित कर आते हैं. बप्पा तो फिर बप्पा हैं और इनके भक्त भी कमाल के हैं. कोई कितना भी अमीर हो या गरीब गणपति बप्पा के लिए तो सभी एक समान हैं. 

शुक्रवार को अंबानी फैमिली जब बप्पा का विसर्जन करने निकली तो नजारा देखने वाला था. नीता अंबानी परिवार के साथ गणपित को लेकर जा रहीं थीं और ढोल के धुन पर परिवार को लोग थरकते हुए नजर आए. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो