GATE 2025 का परिणाम जारी, IIT रुड़की ने घोषित किए नतीजे - कैसे देखें रिजल्ट, जानें पूरी जानकारी

इंजीनियरिंग छात्रों का इंतजार अब हुआ खत्म. GATE 2025 के रिजल्ट अब जारी हो गए हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो आप अपना रिजल्ट अब आसानी से देख सकते हैं. IIT रुड़की ने GATE 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं और रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपनी नामांकन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. जानें रिजल्ट देखने का पूरा तरीका, स्कोरकार्ड कब मिलेगा और क्या खास जानकारी है आपके रिजल्ट में? सब कुछ जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें.

Aprajita
Edited By: Aprajita

GATE 2025 Result: इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. GATE 2025 के परिणाम अब घोषित कर दिए गए हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने GATE 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट ऐसे सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) में भाग लिया था.

GATE 2025 रिजल्ट चेक करने का तरीका

अगर आप भी इस परीक्षा में बैठे थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप अपना रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं. GATE 2025 के नतीजे देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले gate2025.iitr.ac.in या goaps.iitr.ac.in पर जाएं जो GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको GOAPS 2025 आवेदक पोर्टल का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी नामांकन  ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करें.
  • जब आप लॉगिन कर लेंगे तो अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें. रिजल्ट में आपके स्कोर, योग्यता (पास/फेल) स्थिति, विषय और श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

क्या है GATE 2025 के रिजल्ट की खास बात?

इस साल का GATE 2025 एक अहम मोड़ पर है क्योंकि इसके परिणाम को लेकर उम्मीदवारों के बीच काफी उत्सुकता थी. यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो सत्रों में ली गई थी - सुबह का सत्र 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर का सत्र 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक.

अनंतिम उत्तर कुंजी और आपत्ति की जानकारी

जिन्होंने GATE 2025 की परीक्षा दी थी उनके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है. अनंतिम उत्तर कुंजी 27 फरवरी 2025 को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो 1 मार्च 2025 को बंद हो गई थी. इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी रिजल्ट के साथ जारी होने की उम्मीद है.

GATE 2025 स्कोरकार्ड की तारीख

GATE 2025 का स्कोरकार्ड 28 मार्च 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और यह 31 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगा. अगर आप GATE में सफलता प्राप्त करते हैं तो इस स्कोरकार्ड के जरिए आप विभिन्न  IIT और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

GATE 2025 का रिजल्ट उन छात्रों के लिए एक अहम मोड़ है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी दिशा तय करने के लिए इस परीक्षा में बैठते हैं. अब सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं और अगला कदम तय कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस रिजल्ट के साथ अपने सपनों को साकार करने का एक नया मौका मिलेगा. तो अगर आप GATE 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे थे तो अब आप वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए तैयार हो जाएं.

calender
19 March 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो