अरबपति गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक दिन में बड़ी गिरावट आई है. अमेरिका के एक कोर्ट में हजारों करोड़ की रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद अडानी की कमाई में करीब 10.5 बिलियन यानी 88,726 करोड़ रुपये की कमी आई है। संपत्ति में गिरावट के चलते दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन एक झटके में चार पायदान नीचे खिसककर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
यूएस अभियोजकों के मुताबिक, अडानी समेत कुछ अन्य लोगों ने एक सोलर एनर्जी कॉनट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी. भले ही उनकी नेटवर्थ में बहुत बड़ी कमी आई हो लेकिन अपनी भारत के सबसे पावरफुल बिजनेस टायकून में गिने जाने वाले अडानी को उनकी आलीशान लाइफ के लिए जाना जाता है.
गौतम अडानी के आलीशान घर
गौतम अडानी के घरों में फर्श से अर्श तक पहुंचने के सफर की झलक मिलती है. उनके घरों में ताकत और भव्यता की झलक मिलती है. अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर फैली उनकी प्रॉपर्टीज ना सिर्फ रहने की जगह हैं, बल्कि इनमें पैसा, स्टेटस और लग्जरी की झलक देखने को मिलती है.
अहमदाबाद में आलीशान Adani House
अहमदाबाद के मिथकाली क्रॉसिंग्स पर बने गौतम अडानी का यह घर एक असाधारण बंगला है जो उनके सफर के दौरान विज़न और एम्बिशन को दिखाते हैं. अडानी के इस घर में अच्छी तरह से सुसज्जित एक लॉन है जिसमें विलासिता और और फंक्शनालिटी की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिलती है.
अहमदाबाद स्थित उनका घर सिर्फ एक हवेली से कहीं ज्यादा है, यह उनकी कारोबारी सफलता और गुजरात में उनकी जड़ों का प्रतिबिंब है. नवरंगपुरा में मिथाकली क्रॉसिंग्स के पास बने इस शानदार एस्टेट में मॉडर्न डिजाइन और पारंपरिकता का मिश्रण है जिसमें विलासिता और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, घर में महंगे डेकोरेटिव आइटम और बड़े लिविंग एरिया हैं.
दिल्ली के लुटियंस में भव्य बंगला
दिल्ली में गौतम अडानी का घर राजधानी के प्रतिष्ठित लुटियंस ज़ोन इलाके में भगवान दास रोड पर स्थित है. अडानी का यह विशाल बंगला 25000 स्क्वायर फीट में फैला है और कुल 3 एकड़ में बना है. इस बंगले में मॉडर्न आर्किटेक्चर के साथ पारंपरिक सुख-सुविधा का मिश्रण है और कंटेपररी डिजाइन के साथ भारत की समृद्ध विरासत का संगम देखने को मिलता है. करीब 400 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली यह लुटिंयस प्रॉपर्टी भारत के राजनीतिक और डिप्लोमैटिक पावर के दिल में बसती है. यह सिर्फ एक घर नहीं है – यह शक्ति का एक प्रतीक है, जिसे रणनीतिक रूप से देश के एलीट क्लास के लोगों के बीच बनाया गया है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भी आई थी सुनामी
गौरतलब है कि बीते साल 2023 की शुरुआत में यानी जनवरी महीने में ही गौतम अडानी पर अमेरिका से एक बम फूटा था, जिसके बाद उनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. दरअसल, 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें शेयरों में हेर-फेर और कंपनियों पर कर्ज को लेकर 88 सवाल उठाए गए थे. इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद भी गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. एक ओर जहां अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर तक घट गया था, तो उनकी नेटवर्थ में भी 60 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई थी.
First Updated : Wednesday, 27 November 2024