विपक्ष की महाबैठक खत्म: जानिए क्या बोले नीतीश, राहुल, खड़गे और अन्य नेता? शिमला में होगी अगली मीटिंग

बिहार के पटना में चल रही विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है। करीब 4 घंटे चली इस बैठक में 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की साझा रणनीति पर चर्चा हुई।

Tahir Kamran
Tahir Kamran

हाइलाइट

  • पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म
  • शिमला में विपक्ष की अगली महाबैठक
  • महाबैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर हुई चर्चा

Bihar Opposition Meeting: बिहार के पटना में चल रही विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है। करीब 4 घंटे चली इस बैठक में 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की साझा रणनीति पर चर्चा हुई। विपक्षी दलों की बैठक में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता का संयोजक बनाए जाने की घोषणा कुछ देर में संभव है। विपक्षी दलों की बैठक में न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई।

शिमला में विपक्ष की अगली बैठक 

इस महाबैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों से कहा कि लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी है। वहीं, क्रांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ दिल से विपक्ष को एकजुट होने की अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश बचाने के लिए कांग्रेस बलिदान देने को तैयार है। विपक्ष की बैठक कि बड़ी बात हम सब साथ हैं। विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी और जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा। तो वहीं उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने राहुल गांधी से अपील की कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल को समर्थन करें।

ये दिग्गज मीटिंग में  हुए शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गजों ने बैठक में हिस्सा लिया।

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान 

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उस बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के CM हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का बीजेपी का समर्थन किया था। उस बैठक में नीतीश कुमार हैं, जो NDA के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं। हम भी नहीं चाहते की 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। 

calender
23 June 2023, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो