नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम 19734 की धारा 24(1) के तहत प्रमुख रूप से सभी 500 रुपये और 1000 रुपये को कानूनी निविदा स्थिति को वापस लेने के बाद अर्थव्यवस्था की तत्काल मुद्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए 2000 का नोट पेश किया गया था। उस समय 500 और 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से वापस ले लिया गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को देर रात लोगों को झकझोर देने वाला फैसला लिया है। दरअसल आरबीआई ने 2000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लेने संबध में की निर्णय लेते हुए फैसला सुनाया है। आरबीआई के इस फैसले ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है।
8 नवंबर 2016 को ऐलान किए गए विमुद्रीकरण की कठिन परीक्षा और सबसे डरावनी यादें अभी भी लोगों को जहन से नहीं उतरा है। इस बीच आरबीआई ने 2000 नोट के लिए एक और फैसली सुनाय है। हालांकि घबराने की बात नहीं है क्योंकि इस बार के फैसले से आपको कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। कल यानी शुक्रवार के सर्कुलर के मुताबिक ये कोई नोटबंदी नहीं है बल्कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेना है। वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने भी 2000 रुपये के नोट बंदी को लेकर स्पष्ट किया है कि यह विमुद्रीकरण नहीं है बल्कि 2,000 रुपये के नोटों का प्रतिस्थापन है।
आपको बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को अपने सर्कुलर में बताया कि 2,000 रुपये के मूल्यवर्ग को शुरू करने और पर्याप्त मात्रा में अन्य मूल्यवर्ग के नोटों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए 2018-2019 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।
मार्च 2017 से पहले जारी किए गए सभी 2,000 रुपये के नोटों में से अधिकांश ने अपना अनुमानित जीवनकाल पूरा कर लिया है। और ज्यादातर इस नोट का उपयोग लेन देन में नहीं किया जाता है। इसलिए आरबीआई ने कहा है कि, भारतीय रिजर्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति के अनुसरण में 2,000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस लेना का फैसला लिया है। यह नीति स्वच्छ नीति जनता के सदस्यों अच्छी गुणवत्ता वाले बैंक नोटों का उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई द्वारा यह नीति अपनाई गई है।
2000 के नोट बदलने या जमा करने का क्या नियम है अगर आप के पास 2000 का नोट है तो आप इसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है या अपने नोट को किसी भी बैंक से जाकर बदल सकते हैं। इसके लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं ली जाएगी।
आरबीआई के अनुसार आप 30 दिसंबर तक 2000 के नोटों को बदल या जमा कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद इन नोटों का क्या होगा आरबीआई ने फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। First Updated : Saturday, 20 May 2023