भीषण गर्मी के लिए हो जाइए तैयार, दिल्ली-एनसीआर में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, जानिए यूपी-बिहार का कैसा रहेगा हाल

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सोमवार से मौसम गर्म और शुष्क होने की उम्मीद है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में गर्मी का अहसास होने की संभावना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत में सुहाने मौसम का दौर खत्म हो गया है. राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक लगातार तापमान में वृद्धि होगी, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. आपको बता दें कि शुक्रवार को तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद शनिवार को दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली. 

रविवार से तापमान में वृद्धि होगी

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सोमवार से मौसम गर्म रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में गर्मी का अहसास होने की संभावना है. वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में पारा 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि आगरा और मेरठ में 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया जा सकता है. 

हरियाणा और बिहार में गर्मी बढ़ी

आईएमडी के अनुसार, हरियाणा के करनाल, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ समेत कई जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब से सटे इलाके जैसे अंबाला और कुरूक्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

बिहार की राजधानी पटना में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी के अनुसार, बिहार के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावनाएं हैं. दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई इलाकों में बिजली की गर्जन के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. आईएमडी ने दोपहर के समय धूप से बचने की सलाह दी है.

calender
13 April 2025, 06:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag