गीजर फटने से नवविवाहिता की मौत, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी, सदमे में परिवार

बरेली में एक नवविवाहिता के साथ हादसा हो गया. जब नवविवाहिता नहाने के लिए गई तो गीजर फट गया. इस हादसे में उसकी जान चली गई. वह शादी कर पांच दिन पहले ही ससुराल आई थी. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

calender

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां नाते समय गीजर फटने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई. नवविवाहिता शादी कर पांच दिन पहले ही ससुराल आई थी. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मायके से मृतक परिजन ससुराल पहुंच गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र का है,जहां एक नई नवेली दुल्हन की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से जान चली गई. गीजर ब्लास्ट होते ही घर में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जब तक दुल्हन को अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया था. जैसे ही इसकी सूचना मायके वालों को मिली वो भागे-भागे बेटी के ससुराल आ गए. 

22 नवंबर को हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दीपक की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी. बीते बुधवार को दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. मगर बहुत देर रात तक बाहर नहीं निकली. जिसपर परिवार के लोगों को शक हुआ. 

पति दीपक ने दामिनी को कई बार आवाज भी दी. लेकिन दामिनी ने न तो दीपक की बातों का जवाब दिया और ना ही बाथरूम का गेट खोला. आखिर में परिवार के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख दंग रह गए. गीजर ब्लास्ट से दामिनी घायल हालत में नीचे पड़ी थी.

 

अचानक फटा गीजर और चली गई जान 

बाथरूम में घुसते ही परिवारवालों ने देखा कि बहू दामिनी फर्श पर बेहोश पड़ी हुई है और ब्लास्ट के बाद गीजर क्षतिग्रस्त हो गया है. मंजर देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने बिना देरी किए दामिनी को अस्पताल पहुंचाया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

ससुराल वालों ने बताया कि दुल्हन ने जब काफी देर तक बाथरूम का गेट नहीं खोला तो हम लोग घबरा गए. सभी ने दामिनी को खूब आवाज दी लेकिन फिर भी गेट नहीं खुला. न ही कोई जवाब आया. अनहोनी की आशंका के बीच दरवाजा तोड़ा गया तो मंजर देख आंखें फटी की फटी रह गईं. First Updated : Friday, 29 November 2024