Pakistan Election: पाकिस्तानी सेना पर जमकर बरसे गुलाम नबी आजाद, भारत जैसे लोकतंत्र की जताई उम्मीद

Ghulam Nabi Azad: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के दौरान हुई घटनाओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तानी सेना पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के साथ खराब संबंधों का जिम्मेदार पाकिस्तान है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Ghulam Nabi Azad Slams Pakistan Military: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव को लेकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आम चुनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना के रवैये को लेकर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा. पाकिस्तानी सेना द्वारा चुनावों में 'धांधली' करने की खबरों के बीच गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तानियों को भारत जैसी लोकतांत्रिक व्यवस्था मिलने की उम्मीद जताई. फिलहाल आम चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट जनादेश मिलने का कोई संकेत नहीं है.

गुलाम नबी आज़ाद ने भारत के साथ अपने अस्वाभाविक संबंधों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था, हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नागरिक निर्दोष" है. दोनों देशों के बीच तनाव के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है...लेकिन नागरिक निर्दोष हैं. हमारी किस्मत में लोकतंत्र था...लेकिन उनकी किस्मत में तानाशाह थे.

'पाकिस्तान में सेना चलाती है सरकार'

आम चुनाव के दौरान पाकिस्तान में हुई अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वहां सेना के द्वारा सरकारें चलाइ जाती हैं. भले ही कोई निर्वाचित प्रतिनिधि सामने चेहरा बनकर क्यों ही न आए, वहां सब कुछ सेना ही तय करती है. जब भी सेना को लगा कि वह व्यक्ति उनके मुताबिक काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया गया. हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने यहां भी हस्तक्षेप किया. हम भारत में भाग्यशाली हैं कि सेना सांसदों और विधायकों के चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करती है. दुनिया भर के लोकतंत्रों में यही होता है." गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, हम पाकिस्तान के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं कि उन्हें किसी दिन हमारे जैसा लोकतंत्र मिले.

इसके अलावा, जब आजाद से पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह एक अच्छा फैसला है.

प्रधानमंत्री ने किया भारत रत्न का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा और उनके साथ, हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एमएस स्वामीनाथन को भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

calender
10 February 2024, 07:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो