उत्तरप्रदेश में ट्रक के इंजन में छिपा विशालकाय अजगर

Video: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से नरकटियागंज तक एक ट्रक के इंजन में छिपकर विशालकाय अजगर पहुंच गया। ट्रक के चालक को इसकी भनक भी नहीं लगी। नरकटियागंज पहुंचने पर जब ट्रक का बोनट खोला गया, तो अंदर अजगर को देखकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग डर और हैरानी के साथ ट्रक के पास जमा हो गए। वन विभाग की टीम को बुलाकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

calender

Python in Truck Engine: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक एक अजगर के ट्रक के इंजन में छिपकर 98 किलोमीटर का सफर तय करने का अजीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। लोग हैरान हैं कि इतने बड़े अजगर ने यह लंबा सफर कैसे पूरा कर लिया, जबकि ट्रक ड्राइवर और खलासी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

मजदूरों को ऐसे लगा पता

यह घटना तब उजागर हुई जब ट्रक नरकटियागंज पहुंचा। पत्थरों को उतारने के लिए मजदूरों ने ट्रक का बोनट खोला तो अजगर के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। यह सुनते ही मजदूरों और आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए और तुरंत ट्रक से दूर हट गए। गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।

वन विभाग ने ऐसे किया बचाव

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को ट्रक के इंजन से बाहर निकाला। टीम के अनुसार, यह अजगर लगभग 10 फीट लंबा और भारी-भरकम था। वन अधिकारियों का मानना है कि यह अजगर कुशीनगर के किसी जंगल से ट्रक में चढ़ा और सफर के दौरान इंजन के अंदर छिपा रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अजगर ने तो सफर का नया तरीका ढूंढ लिया है।" वहीं, एक अन्य ने कहा, "ड्राइवर को पता भी नहीं चला कि उनका सहयात्री कितना खतरनाक है।"

सतर्कता की अपील

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं से घबराएं नहीं और तुरंत विशेषज्ञों की मदद लें। वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि जंगलों से गुजरते समय सतर्क रहें और ट्रक या अन्य वाहनों की जांच करते रहें। इस हैरतअंगेज घटना ने सभी को सतर्क रहने की जरूरत का एहसास कराया है। First Updated : Monday, 02 December 2024