PM Modi: वाराणसी को इंटरनेशनल स्टेडियम का गिफ्ट, पीएम मोदी धर्मनगरी काशी में खोलेंगे सौगातों का पिटारा

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दौरा करेंगे. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी काशी को कई उपहारों की सौगात देंगे. पीएम के कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • पीएम मोदी आज संसदीय क्षेत्र का करेंगे दौरा
  • काशी को देंगे कई उपहार

PM Modi Varanasi Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र और धर्म नगरी वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां की गई है. प्रयागराज के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. दरअसल, पीएम मोदी काशी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वाराणसी को कई सौगात देंगे. हाल ही में संसद में पास हुए महिला आरक्षण विधेयक को लेकर पीएम मोदी महिलाओं की एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया, 'पीएम मोदी शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजातालाब के गांजरी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.' वहीं, सूचना विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पीएम मोदी 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' पारित होने के उपलक्ष्य में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में महिलाओं की एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने इस स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 121 करोड़ रुपये खर्च किए है, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान के निर्माण में 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा. कौशल राज शर्मा ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गज खि​लाड़ी मौजूद रहे सकते हैं.

दुल्हन सी सजी काशी 

पीएम मोदी के दौरे से पहले धर्मनगरी काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सड़कों के किनारे इमारतों पर लाइट लगाई गई है. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह पहुंचे और पीएम मोदी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होंगे.

calender
23 September 2023, 08:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो