Giriraj Singh: 'इंडिया' की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर गिरिराज सिंह का हमला, कहा- हिंदुओं को बर्बाद...

Giriraj Singh: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी मोर्चे के तौर पर नवगठित 'इंडिया' गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज पहली बैठक नई दिल्ली में हुई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई इस बैठक में गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Giriraj Singh: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी मोर्चे के तौर पर नवगठित 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) की कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज पहली बैठक नई दिल्ली में हुई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई इस बैठक में गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने 'इंडिया' गठबंधन सियासी हमला बोला है.

हिंदुओं को मिटाने के लिए हो रही है बैठक- गिरिराज सिंह

बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 'इंडिया गठबंधन' की मीटिंग को लेकर कहा कि "हिंदुओं को तबाह बर्बाद और एक तरह से मिटा देने के लिए यह बैठक हो रही है. 'इंडिया' गठबंधन हिंदुओं को तबाह करने वाला गठबंधन है." उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री ने अपने बयान से यह बात जाहिर कर ही दिया. इस बात पर 10 दिन हो गए, लेकिन राहुल गांधी के मुंह तक नहीं खुला. 'इंडिया' गठबंधन के कोई भी नेता ने बयान नहीं दिया. हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खड़ा होने के लिए अपील की. हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खुद ही खड़ा होना होगा.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था.

पीएम से नीतीश की मुलाकात पर बोले गिरिराज सिंह

उदनिधि स्टालिन के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जिनको जो बोलना है बोलने दीजिए. 10 दिन से ऊपर हो गए, लेकिन अभी तक ना राहुल गांधी की जुबान खुली है और न ही सोनिया गांधी माफी मांगी हैं. इसके साथ ही ना उद्धव ठाकरे, ना लालू यादव और ना नीतीश कुमार ने इस पर बयान दिया है. वहीं, नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि लपक कर नीतीश कुमार ही गए थे तो पीएम मिल लिए.

'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं नीतीश'

वहीं, ललन सिंह और जेडीयू के अन्य नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बताए जाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं पिछले 12-13 साल से यही देख रहा हूं कि वो पीएम मैटेरियल हैं. लेकिन फिलहाल वह ऐसे मैटेरियल हैं कि राज्य में भी अपने बलबूते पर सरकार नहीं बना पाए. मैं बार-बार कहता हूं कि 2010 में इनको 115-116 सीट मिली और 2020 में घटकर 43 हो गई. वो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

calender
13 September 2023, 08:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो