मल्लिकार्जुन खरगे के मणिपुर वाले बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- पीएम और गृह मंत्री कर रहे मामले का समाधान

Giriraj Singh: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा की स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. अब उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Giriraj Singh Counterattack On Mallikarjun Kharge: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा की स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. अब उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मणिपुर में भड़के जातीय संघर्ष को सुलझाने के लिए कदम उठा रहे हैं. कांग्रेस पर हमला करते हुए, भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मणिपुर एक समय कांग्रेस की शासन में छह साल तक जलता रहा. गिरिराज सिंह उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें मल्लिकार्जुन खरग ने मणिपुर की स्थिति से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी ने देश भर में भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया है. उन्होंने मणिपुर जाकर राजनीतिक पर्यटन किया.''

'लोगों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस' 

प्रधानमंत्री के खिलाफ मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा दिए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हिंसाग्रस्त राज्य में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. कांग्रेस को लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए." बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में खरगे ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होगी. उन्होंने आगे कहा, "मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और होती रहती है. लेकिन यहां प्रधानमंत्री समुद्र तट का दौरा कर रहे हैं, तैराकी फोटो सत्र के लिए जाते हैं, तस्वीरें लेते हैं. फिर अब मंदिरों में निर्माण हो रहा है, इसलिए वह वहां जाते हैं.

मणिपुर क्यों नहीं गए पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'वह केरल जाते हैं, मुंबई जाते हैं, तस्वीरें खींचते हैं. हम हर जगह उनकी जाने की तस्वीरें देखते हैं, आप भी यह देखकर थक गए होंगे. लेकिन आप (पीएम) तस्वीरें खींचवाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. वह हर जगह जाते हैं. जागने के बाद सबसे पहले भगवान के दर्शन, 'की तरह' हर जगह पीएम की तस्वीरें दिखती है. लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए?" मणिपुर में मई 2023 से मैतेई और कुकी-ज़ो आदिवासी समुदाय के बीच जातीय संघर्ष जारी है. 

calender
06 January 2024, 07:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो