ED Attack: बंगाल में किम जोंग की सरकार है, पश्चिम बंगाल में ईडी पर हमले को लेकर बोले गिरिराज सिंह

ED Attack: पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में कोई लोकतंत्र नहीं है.

calender

Giriraj Singh On ED Attacks: पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में कोई लोकतंत्र नहीं है और यह उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के शासन जैसा है. ग्रामीण विकास मंत्री और बेगुसराय से भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बयान को दोहराते हुए आगे कहा कि अगर हत्या भी हो जाए तो यह कोई नई बात नहीं होगी. यह ममता बनर्जी का लोकतंत्र है."

गिरिराज सिंह का यह बयान शुक्रवार, (5 जनवरी) को पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के बाद आया है, जिससे सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का एक नया दौर शुरू हो गया. जहां टीएमसी ने ईडी अधिकारियों पर हमले को यह कहते हुए उचित ठहराया कि विपक्ष को निशाना बनाने वाली केंद्रीय एजेंसियों ने स्थानीय लोगों को उकसाया था.

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर किया हमला 

वहीं दूसरी ओर, भाजपा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले राज्य में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता का आरोप लगाया है. बता दें कि यह घटना उत्तर 24 परगना जिले से सामने आई है, जहां अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ, एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गए थे. इस दौरान 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया. टीम पर उस समय हमला किया गया जब वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची.

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने दी जानकारी 

न्यूज़ एजेंसी पीटीई से बातचीत में प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह का हमला अप्रत्याशित है. हमारे अधिकारियों को खुद को बचाने के लिए उस जगह से भागना पड़ा. इसके साथ ही हमलावरों ने हमारे और केंद्रीय बलों के वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए. केंद्रीय बलों के कर्मचारियों पर भी हमला किया गया. First Updated : Friday, 05 January 2024

Topics :