बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल, बोर्ड पर लिखी तारीख से सुलझेगी मिस्ट्री
जाजमऊ के पोखरपुर फार्म रोड पर चार साल से बंद पड़े मदरसे में बुधवार को एक कंकाल बरामद हुआ. सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही डीएनए सैंपल भी लिया जाएगा.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक मदरसे में एक कंकाल मिला है, जो चार साल से बंद पड़ा था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कंकाल जाजमऊ के पोखरपुर फार्म रोड पर स्थित एक मदरसे से मिला. बुधवार को जब इस मदरसे की जांच की गई, तो वहां एक युवक का कंकाल पाया गया. पुलिस अब इस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है. एक सवाल यह भी उठ रहा है कि जब यह मदरसा कई सालों से बंद था, तो कमरे में ABCD लिखा बोर्ड कैसे मिला?
पुलिस का बयान
कानपुर के एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मदरसा करीब 2 साल पहले बंद हो चुका था. कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडीसीपी ने कहा कि कंकाल की डीएनए जांच की जाएगी, ताकि इसके बारे में और जानकारी मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि कंकाल बहुत पुराना लगता है, लेकिन इसकी उम्र और मृत्यु के कारण की जांच की जाएगी.
मदरसा काफी सालों से बंद था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मदरसा लंबे समय से बंद था, लेकिन एक कमरे में 18 मई, 2023 की तारीख और ABCD लिखा बोर्ड मिला, जिससे शक पैदा होता है. मदरसे के मालिक हमजा ने बताया कि मदरसा तीन साल से बंद था. उन्हें जब उनके चचेरे भाई अनस ने बताया कि मदरसे का ताला टूटा हुआ था, तो वे वहां गए और रसोई के पीछे एक कमरे में कंकाल पाया.
कौन कर रहा था पढ़ाई?
मदरसा कोरोना काल के समय से बंद था. अंदर जाते ही एक लोहे का चैनल और पहले फ्लोर पर जाने की सीढ़ियां दिखी. एक क्लास रूम में कुछ सीटें और बेंच पड़ी हुई थीं, जो धूल से सनी हुई थीं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब यह मदरसा बंद था, तो उस कमरे में कौन पढ़ाई कर रहा था? आसपास के एक व्यक्ति ने बताया कि पास में जंगल है, जहां लोग मरे हुए जानवर और बोरी आदि फेंक देते हैं, जिससे बदबू आती है. इसी कारण से आस-पास के घरों में शव की दुर्गंध का पता नहीं चला. कंकाल पर हाफ पैंट और ऊपर के कपड़े पहने हुए थे.