इश्‍कजादे का इंतकाम! गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो उसी के घर में लगा डाली आग

Viral Video: घटना जिले के धामनगर ब्लॉक के आनंदपुर गांव में हुई, जहां आरोपी शख्स की पहचान 28 साल के ज्योति रंजन दास के रूप में हुई है. घटना के बाद से ज्योति रंजन दास फरार है.

calender

Girlfriend Boyfriend News: आजकल के समय में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता आम हो गया है, लेकिन कभी-कभी ये रिश्ते मुसीबत भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ओडिशा से सामने आया है, जहां एक कपल के बीच शादी को लेकर विवाद हो गया. 

भद्रक जिले के आनंदपुर गांव में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका से शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़की ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद लड़के ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका के घर में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी लड़के की पहचान 28 साल के ज्योति रंजन दास के रूप में हुई है. 

शादी करने का दबाव

घटना के बाद से ज्योति रंजन दास फरार है, लेकिन घर में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ. लड़की के अनुसार, लड़का उस पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था, और जब उसने इनकार किया तो गुस्से में आकर उसने ये खतरनाक कदम उठाया. इस घटना ने पीड़ित लड़की को बहुत डर में डाल दिया है, और पुलिस भी इस घटना से चकित है.

पीड़िता को धमकी

पीड़िता ने धामनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि ज्योति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी और कई बार उसे मिलने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी. स्थिति ने तब खतरनाक मोड़ ले लिया जब ज्योति ने कथित तौर पर अपनी ही प्रेमिका घर में आग लगा दी. उन्होंने दावा किया कि आग से पांच शेड नष्ट हो गए. पीड़िता ने बताया कि आगजनी की घटना में सोने के गहने, फर्नीचर, अनाज और महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित सभी कीमती सामान जलकर राख हो गए. युवती ने बताया कि कुल मिलाकर 15 लाख रुपये मूल्‍य की संपत्ति नष्‍ट हो गई. उधर, शिकायत के बाद धामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, आरोपी इलाके से भाग गया है. First Updated : Saturday, 21 December 2024