Aaj Ki Taza Khabar: वैश्विक विकास, दिल्ली में फिर हुई हवा प्रदूषित, शोभा यात्रा पर पथराव... पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ग्लोबल साउथ में एकजुटता और आत्मनिर्भरता है, इसके विकास के बिना वैश्विक स्तर पर डेवलप करना मुश्किल है.

Sachin
Edited By: Sachin

Aaj Ki Taza Khabar: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ग्लोबल साउथ में एकजुटता और आत्मनिर्भरता है, इसके विकास के बिना वैश्विक स्तर पर डेवलप करना मुश्किल है. इतने गंभीर मुद्दों पर विदेश मंत्री ने लागोस में नाइजीरियाई इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल अफेयर्स को संबोधित करते हुए अपनी बात को रखा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक एजेंडा पुनर्संतुलन और बहुध्रुवीयता को बढ़ावा देने का है. जिससे पूरी दुनिया की विकास के साथ प्राकृतिक विविधता बहाल करना का है. पढ़ें पूरी खबर...

1. घने कोहरे से कांपा देश, नहीं मिलेगी अभी ठंड से लोगों को राहत, मौसम विभाग ने किया बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. सोमवार को जहां अंबाला कोल्ड की चपेट में रहा है तो वहीं आज मंगलवार को भी यही स्थिति रहने का अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है जबकि इस दौरान बादल भी छायेंगे बीस जनवरी को अधिकतम पारा चढ़ा था, लेकिन उसके बाद फिर से यह सामान्य से नीचे चला गया है, सर्द मौसम से अभी जनता को निजात नहीं मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

2. दिल्ली की हवा फिर हुई प्रदूषित, AQI पहुंचा 350 के पार, जानें आज क्या है राजधानी का हाल?

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिली थी कि अब फिर से पूरी दिल्ली प्रदूषण की चपेट में आती हुई दिख रही है, हर रोज दिल्ली का एक्यूआई बढ़ता नजर आ रहा है, ऐसे में बड़े-बुजुर्गों को सांस लेने की परेशानियां खड़ी हो रही हैं. लोग आते-जाते समय मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 340 रहा लेकिन आज 350 के पार एक्यूआई पहुंचा हर रोज इसका स्तर बढ़ता हुआ नजर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

3.  ठाणे में भगवान राम की निकाली शोभा यात्रा पर हुआ पथराव, कई लोग हुए घायल

देश भर में सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन होने का जश्न मनाया गया. लोगों ने एक बार फिर से दिवाली मनाई और घर को दीपों से सजा दिया. एक ओर जहां लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे थे, वहीं महाराष्ट्र से निराश कर देने वाली खबर सामने आई. महाराष्ट्र के ठाणे में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम की शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव किया. बीते 24 घंटे में देश में हुई इस तरह की दूसरी घटना है. पढ़ें पूरी खबर...

4. आज से आम जनता के लिए खुलेगा राम मंदिर, श्रद्धालु कर पाएंगे रामलला के दर्शन 

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. इस समारोह में देश और दुनिया से कई बड़े दिग्गजों ने शिरकत की. देश की आम जनता रालला के दर्शन करने के लिए बेताब है. सभी रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मंगलवार 23 जनवरी यानी आज से राम मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा. सभी प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकते हैं. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समिति ने श्रद्धालुओं के दर्शन और रालला की आरती का समय बताया है. मंदिर आने से पहले इन सबकी जानकारी जरूर इकट्ठा कर लें. पढ़ें पूरी खबर... 

अन्य जरूरी खबरें

5. अयोध्या में दिया जाएगा पर्यटन पर जोर, रामनगरी पहुंचेगी वाटर मेट्रो... सरयू नदी से होंगे मंदिर के विहंगम दर्शन 

6.  महल में पहुंचे अवध के राजकुमार, चांदी का छत्र भेंट कर लिया पीएम मोदी ने आशीर्वाद

calender
23 January 2024, 07:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो