Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें क्या है आज का ताजा भाव
शादियों का सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी की कीमतों में दिन-प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है तो आइए जानते हैं आज का ताजा भाव...
Gold-Silver Prices Today: शादी के सीजन के नजदीक आते ही सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोना महंगा हुआ, जिससे सर्राफा बाजार में हलचल बढ़ गई है. बता दें कि नए साल की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़कर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो कि इससे पहले 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी. शादी सीजन में मांग बढ़ने के कारण दामों में उछाल देखने को मिल रहा है.
प्रमुख शहरों में सोने के दाम
|
|
| ||||
दिल्ली | 72,300 रुपये | 78,860 रुपये | ||||
नोएडा | 72,300 रुपये | 78,860 रुपये | ||||
गाजियाबाद | 72,300 रुपये | 78,860 रुपये | ||||
जयपुर | 72,300 रुपये | 78,860 रुपये | ||||
मुंबई | 72,150 रुपये | 78,710 रुपये | ||||
कोलकाता | 72,150 रुपये | 78,710 रुपये | ||||
पटना | 72,200 रुपये | 78,760 रुपये |
सोने की गुणवत्ता पर ध्यान दें
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता और गुणवत्ता की जांच करना बेहद जरूरी है। सोने पर BIS हॉलमार्क जरूर देखना चाहिए. हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता की सरकारी गारंटी होती है. Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा यह प्रमाणपत्र जारी किया जाता है.
कैरेट के अनुसार सोने की शुद्धता:-
- 24 कैरेट: 99.9% शुद्ध
- 22 कैरेट: 91.6% शुद्ध
- 18 कैरेट: 75% शुद्ध
सोने-चांदी की कीमतों पर क्या असर डालता है?
सोने-चांदी की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं। इनमें प्रमुख रूप से:-
- डिमांड और सप्लाई: शादी सीजन में मांग बढ़ने से दाम बढ़ जाते हैं.
- अंतरराष्ट्रीय बाजार: अमेरिकी डॉलर की स्थिति और वैश्विक आर्थिक हलचल का भी असर पड़ता है.
- फेडरल रिजर्व ब्याज दरें: ब्याज दरों में बदलाव से सोने की कीमतें प्रभावित होती हैं.
बहरहाल, शादी सीजन के करीब आते ही सोने-चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है. सोने की शुद्धता और बाजार की स्थिति को समझकर ही निवेश करें.