आयात शुल्क में कटौती के बाद सोने की तस्करी में आई गिरावट, CBIC चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने दी जानकारी
Gold smuggling: सरकार द्वारा जुलाई 2024 में सोने पर आयात शुल्क में कटौती के बाद देश में इसकी तस्करी में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि आयात शुल्क घटाकर 6 प्रतिशत किए जाने से सोने की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने में मदद मिली है.

Gold smuggling: सरकार द्वारा जुलाई 2024 में सोने पर आयात शुल्क में की गई कटौती का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस कदम से देश में सोने की तस्करी में उल्लेखनीय गिरावट आई है. सरकार ने इस साल जुलाई में सोने पर आयात शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया था, जिससे तस्करी के मामलों में कमी दर्ज की गई है.
सीमा शुल्क और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर अधिकारियों ने 847 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 544 करोड़ रुपये आंकी गई है.
सरकार के फैसले से तस्करी पर लगी लगाम
सीबीआईसी चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, "पिछले साल के बजट में सोने पर आयात शुल्क कम किए जाने के बाद से तस्करी के मामलों में गिरावट देखी गई है." हालांकि, उन्होंने जब्त किए गए सोने की सटीक मात्रा या उसकी मौद्रिक कीमत का खुलासा नहीं किया.
उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों, सीमाओं और देश में आने वाले वाणिज्यिक कार्गो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी माध्यम से होने वाली तस्करी को रोका जा सके.
सोने की तस्करी के पीछे का कारण
आमतौर पर तस्करी तब होती है जब किसी उत्पाद पर आयात शुल्क अधिक होता है और उसे चोरी-छिपे लाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. भारत में सोने की भारी मांग होने के कारण यह तस्करों के लिए आकर्षक धातु बना हुआ है.
सीबीआईसी के तहत काम करने वाला राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली शीर्ष एजेंसी है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, डीआरआई ने अकेले 1,319 किलोग्राम सोना जब्त किया था. पूरे वित्त वर्ष में, सीबीआईसी द्वारा कुल 4,869.6 किलोग्राम सोना जब्त किया गया और 1,922 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
भारत बना अवैध सोने का बड़ा गढ़
डीआरआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अवैध सोने के आयात का एक प्रमुख केंद्र बन गया है. तस्करी का अधिकांश हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों से होता है, जहां सोना अपेक्षाकृत सस्ता मिलता है.
हवाई मार्ग बना तस्करों का पसंदीदा रास्ता
भारत में तस्करी के लिए हवाई मार्ग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. पश्चिम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के अलावा अब नैरोबी (केन्या), अदीस अबाबा (इथियोपिया) और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) जैसे हवाई अड्डे भी तस्करी के नए केंद्र बन गए हैं.