'राजनीति में भले लोगों की कीमत नहीं है', कुमार विश्वास ने की राहुल गांधी की तारीफ

Kumar Vishwas on Rahul Gandhi: फेमस कवि कुमार विश्वास ने एक पॉडकास्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने राहुल गांधी को भला इंसान बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की राजनीति में कोई कीमत नहीं होती है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा कि उनमे पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की छवि है और वह अच्छा बोलती हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kumar Vishwas on Rahul Gandhi: फेमस कवि कुमार विश्वास ने कांग्रेस सांसद राहुल को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को भला इंसान बताते हुए उनकी काफी तारीफ की है. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर भी बयान दिया है.  कुमार विश्वास ने कहा कि  प्रियंका गांधी वाड्रा उनके पास पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी की छवि है और वह अच्छा बोलना भी जानती हैं. कुमार विश्वास ने यह सारी बातें शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बातें करने के दौरान कही.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इस बीच जब विश्वास ने सवाल किया गया कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल में विपक्ष का बड़ा नेता कौन है? इस दौरान विश्वास ने इसका  सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन राहुल गांधी के बारे में कई बातें कहीं.  कुमार विश्वास ने कहा, 'राहुल गांधी मनुष्य बेहतर हैं. भले आदमी हैं. मैंने जब चुनाव लड़ा था, तब उनके बारे में काफी खराब बातें बोलीं, लेकिन उनका मेरे प्रति व्यवहार काफी गर्मजोशी वाला रहा, उससे लगता है कि उनके अंदर मानवता ज्यादा है. राजनीति और परिवार, दोनों में ही मनुष्यता से चलते हैं, नाकि धूर्तता से.'

PM मोदी को कौन दे सकता है टक्कर?

इस दौरान जब कुमार विश्वास से यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर दे सकता है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह तो जनता तय करेगी, लेकिन मुझे एक वोट देना है, उसे चुनाव के समय दे आऊंगा.  इसके अलावा, कुमार विश्वास से यह भी सवाल हुआ कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी, दोनों में किसकी अगुवाई में कांग्रेस सरकार आ सकती है. इसके जवाब में विश्वास ने कहा, 'यह उनका आंतरिक मामला है. प्रियंका गांधी के पास उनकी दादी की छवि है और वह बोलना भी जानती हैं. 

'राजनीति में भले लोगों की कीमत नहीं है'

इस बीच कुमार विश्वास से यह पूछा गया कि आने वाले समय में क्या राहुल गांधी मोदी जी को हरा पाएंगे तो इस पर कवि ने कहा कि जब हम 2014 में चुनाव लड़े थे, तब हमारा कहना था कि देश को समझना है तो नीचे उतरकर समझिए.  पिछले दस सालों में उन्होंने यह किया है.  राजनीति में भले लोगों की कीमत नहीं है. 

क्या हिंदुओं पर खतरा है?

इस बीच जब पॉडकास्ट में कुमार विश्वास से यह पूछा गया कि क्या हिंदुओं पर खतरा है? इसके जवाब में विश्वास ने कहा कि क्या आपने कभी किचन में काम किया है. चाय फ्राई पैन में बनती है, जबकि दूध बड़े पतीले में गर्म होता है.  दूध में बहुत देर लगती है, जबकि चाय तुरंत बन जाती है. हिंदुत्व बड़ा विचार है और पुराना है. बात फैलते में दूर लगती है, जबकि बाकी में तुरंत चेतना आ जाती है. तुरंत बात आ जाती है. 

calender
25 August 2024, 08:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो