Google डूडल आज भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है

भारत देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हर तरफ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने एक खास डूडल बनाया है

भारत देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हर तरफ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, इसकी क्या है खासियत है और इसमें किस बात का जिक्र किया गया है इन सब के बारे में आज हम आपको बताएंगे- 

1947 को अंग्रेजी हूकूमत से आज़ाद होने के बाद भारत में काफी विकास हुआ है. भारतीय विरासत को औधोगिक क्षेत्र में विकसित किया गया. भारतीय विरासत की समृद्धता (Richness of Indian Heritage) को दर्शाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर गूगल भी ''भारत की आज़ादी'' का जश्न मना रहा है. 

गूगल (Google)ने एक खास डूडल (doodle)बनाकर देश की समृद्धि को दर्शाने की कोशिश की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गूगल ने देश की 'समृद्ध और विवध परंपराओं' को दिखाया है . सर्च इंजन गूगल, डूडल के जरिए देश की आज़ादी के जश्न में शामिल हुआ. इस खास डूडल को नमृता कुमार गुप्ता ने तैयार किया है. यह डूडल देश की समृद्ध कपड़ा विरासत (rich textile heritage) को ''ट्रिब्यूट'' देते हुए जश्न मना रहा है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो