Govardhan Puja: धनतेरस से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. जिन्हें 5 दिनों तक मनाया जाता है. साथ ही इस शुभ अवसर पर अन्नकूट का कई जगह आयोजन किया जाता है. गोवर्धन पूजा शाम साढ़े सात बजे से शुरू की जाती है. इसको लेकर लोगों ने काफी तेजी के साथ सभी तैयारियां कर ली हैं. इसको लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, गोवर्धन की पूजा करने के लिए श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन उठाते हुए आकृति गोबर से बनाएंगे इसे खील व सूखे रंगो का प्रयोग करके सजाया जाएगा.
आज के दिन न केवल घरों में कार्यक्रम देखे जाते हैं बल्कि स्कूल, कॉलेज व मंदिरों में कार्यक्रम होंगे एसएमबी इटंर कालेज में बड़े स्तर पर गोवर्धन पूजा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. इसके अलावा खैर रोड पर नगला मसानी स्थित गोशाला व नौरंगाबाद स्थित बीदास कंपाउड में महामंडलेश्वर डा. पूजा शुकन पांडेय के निवासी पर बड़े स्तर पर गोवर्धन महाराज सजाए जाते हैं. और उनकी सच्चे मन से पूजा की जाती है.
मुख्य कार्यक्रम केपी इंटर कॉलेज में होगा भाजपा के महानगर अध्यक्ष ई. राजीव शर्मा का कहना है कि ब्रजस्थ मिथिलांचल परिषद वामिका वाहिनी द्वारा एसएमहबी इंटर कालेज मे गोवर्धन पूजा व अन्नकूट प्रसाद वितरण होगा. सुबह 11 बजे गोवर्धन पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे भजनों के साथ-साथ स्कूली बच्चे सांस्कतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
इस दौरान कुछ मेधावी विद्याथियों को भी सम्मानित किया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि गोवर्धन की पूजा करने के बाद गोबर को फेंका नहीं जाता है. ऐसा करने से गोवर्धन महाराज नाराज हो सकते हैं. जिससे आपके जीवन में सकंट आ सकते हैं. आज के दिन ब्रज क्षेत्र में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. First Updated : Tuesday, 14 November 2023