Electoral Bonds: सरकार ने चुनावी बॉन्ड की मंजूरी, आज से शुरू होगी बिक्री... SBI की 29 शाखाओं में है उपलब्ध

Electoral Bonds: राजनैतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए नकद की जगह चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था लाई गई है. बॉन्ड की पहली किस्त साल 2018 में जारी हुई थी.

calender

Electoral Bonds: केंद्र सरकार ने चुनावी बॉन्ड की 30वीं किस्त को मंजूरी दे दी है, इनकी बिक्री आज यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी. राजनैतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए नकद की जगह चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था लाई गई है. बॉन्ड की पहली किस्त साल 2018 में जारी हुई थी. इसके बाद समय-समय पर इसकी किस्त जारी होती रहती है. अब केंद्र सरकार ने इसकी 30वीं किस्त को मंजूरी दे दी है. 

9 दिन तक चलेगी चुनावी बॉन्ड की बिक्री

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि चुनावी बॉन्ड की 30वीं किस्त की बिक्री 2 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेगी. इसकी राजनैतिक दल बिक्री के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को अपनी 29 शाखाओं से अपने चुनावी बॉन्ड भुनाने काम कर सकते हैं. बता दें कि चुनावी बॉन्ड कोई भी राजनैतिक पार्टी अधिकृत बैंक खाते के माध्यम से ही भुना सकता है. एसबीआई एक मात्र ऐसा बैंक है जो चुनावी बॉन्ड को जारी करता है. इनमें बेंगलुरु, गुवाहाटी, लखनऊ, शिमला, देहरादून, मुंबई, कोलकाता, पटना, नई दिल्ली, चेन्नई, श्रीनगर, गांधीनगर, चंडीगढ़, भोपाल और रायपुर शामिल है. 

बॉन्ड जारी करने का समय 15 दिन रखा गया है 

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, बॉन्ड जारी करने का समय 15 दिन तक का रखा गया है, अगर कोई राजनीतिक दल समय समाप्त होने के बाद बॉन्ड जमा करता है. तो उसको किसी भी प्रकार भुगतान नहीं किया जाएगा. वहीं, मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, जिन्होंने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक फीसदी मत हासिल किए हैं, बॉन्ड जारी करने का हकदार है. चुनावी बॉन्ड देश-विदेश दोनों भारतीय नागरिक और स्थापित संस्थाओं द्वारा खरीदे जा सकते हैं.  First Updated : Tuesday, 02 January 2024