सरकार ने Google Chrome उपयोगकर्ताओं के लिए उच्च जोखिम चेतावनी जारी की, ब्राउज़र को अपडेट करने को कहा
अगर आप गूगल क्रोम यूज करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी और बड़ी खबर है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी CERT-In ने क्रोम ब्राउजर को लेकर उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है.
अगर आप गूगल क्रोम यूज करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी और बड़ी खबर है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी CERT-In ने क्रोम ब्राउजर को लेकर उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है.
केन्द्र सरकार ने गूगल क्रोम को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है. सरकार की ओर से कहा है कि क्रोम के एक खास वर्जन में सुरक्षा खामी है जो कि क्रोम के विंडोज और मैक दोनों वर्जन में मौजूद है. अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अलर्ट है. भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम यानी कि CERT-In ने कहा है कि क्रोम ब्राउजर में कई खामियां हैं जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी CERT-In ने क्रोम ब्राउजर को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. CERT-In ने अपनी चेतावनी में कहा है कि Chrome की इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम को हैक कर सकते हैं और निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं. इसके अलावा इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स के सिस्टम में मैलवेयर भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं.
गूगल क्रोम को लेकर एजेंसी ने कहा है कि इसमें कई सारी खामियां हैं जो कि आपके कंप्यूटर का कंट्रोल हैकर्स को दे सकती हैं. इन खामियों की मदद से हैकर्स ये भी जान सकते हैं कि आपके ब्राउजर में कौन-सा पेमेंट एपीई है. क्रोम में ये खामियां प्रॉम्प्टस, वेब पेमेंट एपीआई, स्विफ्टशेडर, वुलकन, वीडियो और वेब आरटीसी में मौजूद हैं. इन खामियों की मदद से हैकर्स को रियल टाइम में ट्रैक भी कर सकते हैं.
एजेंसी ने कहा है कि इन खामियों से बचने के लिए अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को तत्काल प्रभाव से अपडेट करें. इस कैसे अपडेट कर सकते हैं ये भी जानना जरूरी है तो सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को खोलें। अब राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें. उसके बाद नीचे हेल्प के बटन पर क्लिक करें और फिर About Google Chrome में जाएं. यहां से आप अपने क्रोम को अपडेट कर सकते हैं और उसके लेटेस्ट वर्जन को भी जान सकते हैं.