GST मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
टैक्स सिस्टम को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि आम जनता के लिए जीएसटी का मतलब 'गृहस्थी सत्यानाश टैक्स' हो गया है. कुल जीएसटी का 64% हिस्सा सबसे गरीब और मध्यम वर्ग से वसूला जा रहा है.
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने महंगाई और टैक्स सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार, जो बड़े कॉरपोरेट्स को लाखों करोड़ की छूट देती है, वहीं गरीब और मध्यम वर्ग से जीवन बीमा और जरूरी चीजों पर भी टैक्स ले रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जीएसटी अब आम लोगों के लिए "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स" बन गया है.
प्रियंका ने यह भी कहा कि जीएसटी का 64% हिस्सा गरीब और मध्यम वर्ग से लिया जा रहा है, जबकि सबसे अमीर 10% लोग केवल 3% जीएसटी में योगदान करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कॉरपोरेट टैक्स की दर 30% से घटाकर 22% कर दी गई है, जबकि गरीबों से रोटी, दाल और चना-चबैना जैसे सामानों पर भी टैक्स लिया जा रहा है.
प्रियंका गांधी का आरोप
कांग्रेस पार्टी ने भी एक पोस्ट में कहा कि जीएसटी को टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए लाया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. दूसरे देशों में 1 या 2 तरह के टैक्स होते हैं, जबकि भारत में करीब 7 तरह के टैक्स हैं. कांग्रेस का कहना है कि जीएसटी को सरल बनाना जरूरी है, क्योंकि सरकार ने इसके नाम पर गरीबों पर बोझ डाला है, जिसका वे विरोध करते हैं.
सचिन पायलट ने भी सरकार पर हमला किया
इस पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में केवल कुछ लोगों की आमदनी बढ़ रही है. कॉरपोरेट्स को टैक्स में बड़ी छूट दी जा रही है, जबकि मध्यम वर्ग से जीएसटी वसूला जा रहा है. पायलट ने कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है और रोज़मर्रा की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. जीएसटी का प्रोसेस इतना जटिल हो गया है कि छोटे व्यापारी उसका पालन नहीं कर सकते.