पॉपकॉर्न पर GST: यूजर्स ने सरकार को घेरा, 'अब सांस पर भी GST?'

Popcorn Viral News: सबसे ज्यादा चोट थिएटर में जाकर फिल्म देखने वाले लोगों को पहुंची, जो हर हफ्ते एक फुल पॉपकॉर्न का पैक लेकर पैर पसार थिएटर में फिल्म के मजे लेते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Trending News: शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने कई फैसलों पर मुहर लगाई. इनमें से एक बड़ा फैसला था पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगाने का. जैसे ही यह खबर फैली, पॉपकॉर्न के शौकिनों के बीच खलबली मच गई. सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर जमकर बहस शुरू हो गई, और यूजर्स ने इस पर मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ लोगों ने सरकार का बचाव भी किया, जबकि कई ने इसे "लूट" कहकर आलोचना की.

यूजर्स का कहना था कि सरकारी खजाना इज्जत से भी भरा जा सकता है, लेकिन सरकार इसे लूटकर भरना चाहती है. सबसे ज्यादा परेशानी तो उन लोगों को हुई, जो थिएटर में जाकर हर हफ्ते पॉपकॉर्न का पैक लेकर फिल्म का मजा लेते थे. अब पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगने से उनकी जेब पर भारी असर पड़ेगा.

पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगाने के बाद मीम्स की बाढ़

सरकार ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में पॉपकॉर्न पर अलग-अलग जीएसटी स्लैब तय किए. जैसे ही यह खबर आई, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा, "अब पॉपकॉर्न खरीदने से पहले जीएसटी स्लैब पढ़ना पड़ेगा," तो किसी ने मजाक किया, "अब सांस लेने पर भी जीएसटी लगने की देर है!" एक यूजर ने तो यह तक कहा, "कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18% जीएसटी ऐसा है जैसे इसे अब सोने की दुकान पर बेचा जाएगा!"

पॉपकॉर्न पर कितने प्रतिशत जीएसटी?

सरकार ने पॉपकॉर्न को तीन कैटेगिरी में बांटा और अलग-अलग जीएसटी स्लैब लगाए हैं:

  • रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 5% जीएसटी,
  • लेबल वाले और डिब्बे में पैक पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी,
  • कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18% जीएसटी.
  • यूजर्स ने सरकार से सवाल किया, "अब सांस लेने पर जीएसटी कब लगाओगे?"

पॉपकॉर्न को "राजा" घोषित कर दिया

सोशल मीडिया पर पॉपकॉर्न को लेकर ढेरों मीम्स बने. कुछ यूजर्स ने पॉपकॉर्न को असली "इज्जत" का हकदार बताया, जबकि कुछ ने मजाक करते हुए कहा कि पॉपकॉर्न कंपनियों को बिना किसी प्रचार के इतनी प्रसिद्धि मिल गई. एक यूजर ने लिखा, "अब पॉपकॉर्न सभी स्नैक्स का सरदार बन गया है, इसे फूड इंडस्ट्री का 'राजा' घोषित कर दिया जाए." हालांकि, जीएसटी अलग-अलग पॉपकॉर्न फ्लेवर पर लगाया गया है, लेकिन पब्लिक का मजाक उड़ाना तो उनका अधिकार है. इंटरनेट पर लोग पॉपकॉर्न के विभिन्न फ्लेवर और उनके जीएसटी के स्लैब की तुलना कर रहे हैं और सरकार के फैसले पर मजे ले रहे हैं.

calender
23 December 2024, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो